सड़कों पर सामान रखने वाले डेढ़ दर्जन दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 09:55 AM (IST)

पटियाला(राजेश): नगर निगम की तरफ से सी.एम. और स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री के शहर को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए वीरवार को बड़ी कार्रवाई की गई। निगम की लैंड ब्रांच की टीम ने पुलिस फोर्स की मदद के साथ मेन बाजार त्रिपड़ी को खाली करवाया। त्रिपड़ी बाजार के दोनों तरफ दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखा हुआ था और इसके साथ ही दुकानों के आगे नाजायज तौर पर रेहडिय़ां और फडिय़ां लगाई हुई थीं, जिस कारण इस सड़क पर हर समय जाम रहता था और लोग बेहद परेशान होते थे। 

मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और कमिश्नर पूनमदीप कौर के आदेशों पर नगर निगम की टीम ने मुहिम चला कर जहां रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया, वहीं दुकानों के बाहर सामान रखने के आरोप में डेढ़ दर्जन दुकानदारों के चालान काटे। निगम की लैंड ब्रांच के सुपरिटैंडैंट सुनील मेहता और इंस्पैक्टर नरेश बोबी के नेतृत्व में चलाई गई इस मुहिम में नगर निगम की पुलिस के ए.एस.आई. गोपाल कृष्ण के अलावा निगम की पुलिस फोर्स के जवान भी मौजूद थे। सुपरिंटैंडैंट सुनील मेहता और इंस्पै. नरेश बोबी ने कहा कि नगर निगम की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए यह मुहिम चलाई गई है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस प्रधान नन्द लाल गुराबा के पास दुकानदार पहुंच गए और उन्हें यह मुहिम रोकने के लिए कहा। नगर निगम की टीम ने प्रधान नन्द लाल गुराबा और दुकानदारों को कहा कि इस मुहिम में लोगों का ही हित है। यदि बाजारों में जाम रहेगा तो लोग खरीदारी करने के लिए नहीं आएंगे और दुकानदारों का व्यापारिक नुक्सान होगा। दुकानदारों को चाहिए कि वे बाजार खुला रखें जिससे लोग आकर बाजार में खरीदारी कर सकें । 

swetha