दवाइयों की दुकानों की ड्रग विभाग ने की जांच

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 01:14 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़  (मग्गो): ड्रग विभाग ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दवाओं की दुकानों की जांच की। अधिकारियों ने लोहा बाजार, मेन बाजार, रेलवे रोड समेत अन्य दवा की दुकानों की चैकिंग की।
इस संबंधी ड्रग इंस्पैक्टर संतोष कुमार जिंदल ने बताया कि यह चैकिंग दुकानों पर दवाओं की खरीद-बेच की चैकिंग करने के लिए की जा रही है। इस दौरान जिन दवाओं का नशे के रूप में प्रयोग हो सकता है उनके बिल आदि की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जांच आने वाले एक-दो दिन जारी रह सकती है।

 

नायब तहसीलदार सतीश वर्मा एवं पटवारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच दौरान जो भी आपत्तिजनक दवा पाई गई उसे जब्त करके जांच की जाएगी। पुलिस के साथ जांच करने संबंधी उन्होंने कहा कि यह सब अधिकारियों की सुरक्षा के लिए साथ हैं। इस संबंधी डी.एस.पी. अमलोह मनप्रीत सिंह ने कहा कि जो भी दवा विक्रेता दवाओं को नशे के रूप में बेचता पाया जाएगा उसके विरुद्ध विभाग की शिकायत पर तुरंत मुकद्दमा दर्ज करके जांच की जाएगी।

swetha