हथियार जमा कराने के लिए स्क्रीनिंग के उद्देश्य से कमेटी गठित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 03:32 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के शस्त्र लाइसैंस धारकों के हथियार जमा कराने के लिए स्क्रीनिंग के उद्देश्य से एक टीम का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त परनीत शेरगिल द्वारा अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें उपायुक्त-सह-जिला मैजिस्ट्रेट, फतेहगढ़ साहिब और एस.पी., मुख्यालय, फतेहगढ़ साहिब समिति के सदस्य होंगे। यह स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव की घोषणा के दिन से ही स्क्रीनिंग का काम शुरू कर देगी और यह कमेटी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों/प्रक्रियाओं के अनुसार काम करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News