अब काऊंटिंग सैंटरों की कैप्चरिंग करके कांग्रेस ने लोकतंत्र का जनाजा निकाला : सुरजीत रखड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:47 AM (IST)

पटियाला (जोसन, राणा) : पंजाब के पूर्व सीनियर कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा है कि पोङ्क्षलग सैंटरों पर कब्जे करने के बाद अब काऊंटिंग सैंटरों की कैप्चरिंग करके कांग्रेस ने लोकतंत्र का जनाजा निकाल दिया है परंतु आ रहे लोकसभा चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जिला पटियाला के समूचे गांवों में अकाली दल के पक्ष में आंधी चल रही थी इसी कारण कांग्रेस ने यहां धक्के की लहर चला दी। हैरानी है कि मतगणना केंद्रों में पत्रकारों तक को नहीं घुसने दिया जिस कारण लोग नाराज हैं। उन्होंने कहा कि पटियाला में सी.एम. के आदेश थे कि जिस तरह मर्जी किया जाए कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितवाया जाए। 

कांग्रेस में अगर दम था तो वह पारदर्शी चुनाव करवाते जिससे सब के सामने सत्य आ जाता परंतु ऐसे जीतने के तरीकों से तो कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को नॉमीनेट ही कर देती तो अच्छा था। उन्होंने पूरे जिले के अकाली वर्करों व नेताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने तगड़े होकर चुनाव लड़े। जहां धक्का नहीं हुआ वहीं अकाली दल के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत प्राप्त की है। 

इस मौके पर हलका सनौर के विधायक हरिंद्रपाल सिंह चंदूमाजरा, बीबी हरप्रीत कौर मुखमेलपुर (पूर्व विधायक), बीबी वङ्क्षनद्र कौर लूंबा शुतराणा (पूर्व विधायक), कबीर दास नाभा, सतवीर सिंह खटड़ा पटियाला देहाती, सुरजीत सिंह अबलोवाल पूर्व चेयरमैन, विष्णु शर्मा पूर्व चेयरमैन, नरदेव सिंह आकड़ी सचिव जनरल, रणधीर सिंह रखड़ा पूर्व प्रधान, निर्मल सिंह हरियाउं मैंबर एस.जी.पी.सी., सुरजीत सिंह गढ़ी मैंबर एस.जी.पी.सी., सतविन्द्र सिंह टोहड़ा मैंबर एस.जी.पी.सी., जरनैल सिंह करतारपुर मैंबर एस.जी.पी.सी., जगजीत सिंह कोहली ओ.एस.डी. विधायक चंदूमाजरा, जत्थेदार भूपिंद्र सिंह डकाला, पूर्व चेयरमैन मलकीत सिंह डकाला, जत्थेदार कर्म सिंह बठोयी जनरल सचिव, चेयरमैन हरजिन्द्र सिंह बल्ल, जसपाल सिंह बिट्टू , हरविन्द्र सिंह बब्बू, मालविन्द्र सिंह झिल्ल, परमजीत सिंह पम्मा, राजिन्द्र सिंह विर्क और अन्य भी बहुत से नेता उपस्थित थे।

bharti