फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने का फैसला राजोआणा को जेल से बाहर निकालने की साजिश : जगद्गुरु पंचानंद गिरि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 01:05 PM (IST)

पटियाला(राजेश): मोदी सरकार राजोआणा की फांसी को उम्रकैद में बदलने का फैसला तथा सजा भुगत चुके खालिस्तानी आतंकियों को रिहा करना खालिस्तानी आतंकवादियों के हौसले को बुलंद करेगा और जेल से छूट कर वे आतंकी फिर से आतंक फैलाएंगे तथा पंजाब और देश को तोड़ने के लिए ज्यादा सक्रियता से काम करेंगे। ये शब्द हिन्दू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरि महाराज ने कहे। बलवंत सिंह राजोआणा जोकि बेअंत सिंह भूतपूर्व मुख्यमंत्री पंजाब का कातिल है, को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार तुरंत फांसी दी जानी चाहिए न कि उसकी सजा को उम्रकैद में बदलना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की बात करते हैं और दूसरी तरफ चंद वोटों की खातिर तथा देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को रिझा रहे हैं।पंचानंद गिरि ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से कहा कि अभी करतारपुर कॉरीडोर शुरू भी नहीं हुआ। पहले ही पाकिस्तान पंजाब में आतंकियों को सरगर्म कर रहा है। कॉरीडोर खुलने के बाद तो आतंकी सरेआम आतंक फैलाएंगे, जिससे पंजाब का माहौल खराब होगा। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री कॉरीडोर के खुलने के बारे में एक बार फिर से विचार करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News