गांव थुआ से नेपरा को जा रही सड़क में पड़ी दरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:21 PM (IST)

राजपुरा(निर्दोष, चावला): नजदीकी गांव थुआ से नेपरा को जाने वाली पक्की सड़क  में दरार पड़ जाने के कारण यहां से गुजरने वाले गांव वासियों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव वासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और पंजाब सरकार से तुरंत नई सड़क बनाने की मांग की है। 

इस संबंध में गांव थुआ के सोनू ढिल्लों, मंगल सिंह, अमरजीत सिंह, वाछितर सिंह नंबरदार, नेपरा के रणजीत सिंह, स्वर्ण सिंह समेत कई और लोगों ने बताया कि यह सड़क गांव थुआ और नेपरा समेत दर्जनों गांव को आपस में जोड़ती। इस सड़क में दरार पड़ जाने के कारण विद्याॢथयों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच में बने गड्ढे के कारण किसी भी समय कोई अनहोनी घटना हो सकती है। गांववासियों ने संबंधित विभाग और पंजाब सरकार से इस सड़क की तुरंत मुरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में पंजाब मंडी बोर्ड के एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से गांव थुआ से नेपरा जाने वाली सड़क की जल्दी मुरम्मत करवा दी जाएगी। सड़क के बीच में पड़ी हुई दरार को भर कर राहगीरों की समस्या हल कर दी जाएगी।   

swetha