बीड़ में पानी न मिलने पर एक दर्जन गऊओं ने दम तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:45 AM (IST)

शुतराना/पातड़ां(अडवानी) : बादशाहपुर बीड़ में पीने वाला पानी न मिलने पर एक दर्जन गऊओं ने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने जे.सी.बी. मशीनों द्वारा उनको जमीन में दफना दिया। जानकारी के अनुसार बादशाहपुर के साथ जो बीड़ पड़ती है उसमें गऊओं के इलाज और चारा खिलाने के लिए एक संस्था ने बीड़ा उठाया था। कुछ गऊएं बीमार होने के कारण उनके इलाज के लिए सरकारी डॉक्टर को लेकर आए तो उन्होंने बताया कि पीने वाला पानी न मिलने के कारण गऊएं बीमार हैं।

सेवा करने वालों ने जब बीड़ का दौरा किया तो वहां पर एक दर्जन के करीब गाय पानी न मिलने के कारण मरी पड़ी थीं और उनका आधा शरीर जानवरों ने नोच-नोच कर खाया हुआ था। जब वहां पर उन्होंने पानी को लेकर शोर मचाया तो वन विभाग ने मुद्दे को खत्म करने के लिए जे.सी.बी. मशीन मंगवा कर उनको जमीन में दफना दिया। गऊओं के मरने का खुलासा सेवा करने वाले लोगों के कारण हुआ। बाकी कितने जानवर मरे हैं, अभी उनके बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता। लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इनकी जांच करवाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए।

swetha