गर्मी के साथ-साथ बढ़ेगी बिजली की मांग

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 02:37 PM (IST)

पटियाला: गर्मी का पारा उतार-चढ़ाव पर है। ऐसा ही हाल राज्य में बिजली की मांग का है। लगातार बदल रहे इन समीकरणों के बीच पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) में हालात ठहराव वाले बने हैं। विभागीय जानकार इसका मुख्य कारण पावरकॉम का कोई रेगुलर चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) न होना मान रहे हैं।

 

साथ ही कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी भी बढ़ेगी और धान की रोपाई जोरों पर होगी। ऐसे में पावरकॉम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से पावरकॉम के सीएमडी का चार्ज सीनियर आइएएस ए. वेणु प्रसाद के पास है। वह इसके अलावा ट्रांस्को के सीएमडी व स्थानीय निकाय विभाग के सेक्रेटरी भी हैं। ऐसे में पावरकॉम के जानकार बताते हैं कि एक से ज्यादा चार्ज होने के कारण वह पावरकॉम की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते।

 

दूसरी तरफ सीएम ऑफिस ने भी रेगुलर सीएमडी की फाइल दबा रखी है। रेगुलर सीएमडी न होने के कारण पावरकॉम की होल टाइम डायरेक्टर्स (डब्लयूटीडी) मीटिंग भी एक से डेढ़ महीने के बाद ही हो पाती है, जबकि यह मीटिंग पहले हर 10 दिन में हो जाती थी।  

Punjab Kesari