सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:30 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र) : पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को एक पत्र लिख कर मांग की है कि 1947 में देश के विभाजन के समय सरहद से आर-पार अपनी जन्मभूमि से बिछुड़े दोनों देशों के लोगों को एक बार फिर अपनी जन्मभूमि के दर्शन कराने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से बातचीत की जाए।

डा. गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि देश के हुए रक्तिम बंटवारे में बड़े स्तर पर दोनों तरफ का जानी नुक्सान हुआ और बड़े स्तर पर पलायन हुआ था। जो व्यक्ति अपनी जन्मभूमि छोड़ कर दूसरी ओर जाकर रहने के लिए मजबूर हुए, वे लोग फिर से अपनी जन्मभूमि को देखने की तड़प आज भी दिल में लिए बैठे हैं। ये लोग अब अपनी उम्र के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। डा. गांधी के अनुसार उन की संख्या आज भी लाखों में है। उन्होंने कहा जब भारतीय विदेश मंत्री इस संबंध में पहल शुरू करेंगी तो वह कुछ प्रसिद्ध पंजाबी शख्सियतों के साथ मिल कर ऐसा ही प्रयास पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के पास भी करेंगे। इस के साथ जहां बिछुड़े लोगों की उम्मीद पूरी होगी, वहीं दोनों देशों में संबंध भी मजबूत होंगे। 

Vatika