डायरिया का कहर जारी, बच्चे भी लपेट में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 09:16 AM (IST)

पटियाला/सनौर(जोसन): सनौर में डायरिया की दस्तक कारण डायरिया के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इसने अब बच्चों को भी अपनी लपेट में ले लिया है। सनौर में ग्रिड कालोनी से फैलता हुआ डायरिया अब वार्ड नं. 1 और वार्ड नं. 15 में भी फैल गया है। इन वार्डों में भी दस्त और उल्टी लगने के कारण कई मरीजों को राजिंद्रा अस्पताल में दाखिल होना पड़ रहा है।

सनौर के प्राइवेट नर्सिंग होम में आज भी कई मरीजों का दस्त और उल्टी लगने के कारण आना-जाना लगा रहा। कई मरीजों को तो ठीक होने के बाद फिर दोबारा बीमार होने के कारण अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। जिनमें से अभी भी 2-3 मरीज प्राइवेट नॄसग होम में अपना इलाज करवा रहे हैं। 

सरकारी डिस्पैंसरी में लगाया मैडीकल कैंप
डाक्टर सुमित सिंह ने बताया कि सेहत विभाग ने मरीजों के लिए सरकारी डिस्पैंसरी सनौर में मैडीकल कैंप लगा दिया है। यदि किसी को दस्त और उल्टी की शिकायत है तो वह बाहर किसी डाक्टर से दवा लेने की बजाय सरकारी अस्पताल में लगे कैंप में अपना चैकअप करवा कर दवा ले सकता है। हमारे सभी डाक्टर वहां हर समय मौजूद रहेंगे।

swetha