नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 2 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:05 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र) : पटियाला पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पहले केस में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह टिवाणा के नेतृत्व में एक व्यक्ति को 10 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जसपाल सिंह निवासी गांव शमसपुर है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. गुरदीप सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव शमसपुर में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उससे 10 किलो भुक्की बरामद की गई। उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दूसरे केस में थाना अनाज मंडी की पुलिस ने एस.एच.ओ. हैरी बोपाराय के नेतृत्व में एक व्यक्ति को शराब की 11 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रमेश कुमार वासी रत्न नगर एक्सटैंशन पटियाला हाल किराएदार घुम्मन नगर-ए पटियाला है। पुलिस के मुताबिक हवलदार जगतार सिंह पुलिस पार्टी समेत प्रैस चौक सरङ्क्षहद रोड पटियाला में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उससे शराब की 11 बोतलें बरामद की गईं। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

swetha