नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 11:52 AM (IST)

पटियाला : पटियाला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 4 को गिरफ्तार किया है, जिन से नशीले पदार्थ बरामद किए गए। पहले केस में थाना पस्याना की पुलिस ने एस.एच.ओ. अंकुरदीप सिंह के नेतृत्व में लखविन्दर कौर पत्नी नरिन्दर सिंह निवासी लंगड़ोई थाना पस्याना को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित जाहलां मोड़ में मौजूद थी, जहां सूचना मिली कि उक्त महिला नशीला पाऊडर बेचने के लिए बस स्टाप गांव लंगड़ोई में खड़ी है, जहां पुलिस ने रेड करके उसके पास से 12 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया।

दूसरे केस में थाना पस्याना की पुलिस ने एस.एच.ओ. अंकुरदीप सिंह के नेतृत्व में सुखविन्दर सिंह पुत्र देस राज निवासी गांव लंगड़ोई को 120 नशीले गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. अंकुरदीप सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. पलविन्दर सिंह पुलिस पार्टी सहित टी-प्वाइंट हरी नगर खेड़की में मौजूद था, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति नशीली गोलियां बेचने के लिए गांव लंगड़ोई में खड़ा है। पुलिस ने रेड करके 120 नशीली गोलियां बरामद की, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तीसरे केस में थाना सनौर की पुलिस ने रुलदा सिंह निवासी गांव गोबिन्दपुरा थाना भादसों और कमलदीप सिंह निवासी बाठा थाना अमरगढ़ जिला मालेरकोटला को 12 किलो भुक्की सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एस.आई. चेन सुख सिंह पुलिस पार्टी सहित दमोदर पैट्रोल पम्प सनौर में मौजूद था, जहां उक्त व्यक्तियों को ट्रक में आते शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उनके पास से 12 किलो भुक्की बरामद हुई। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash