नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 4 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:12 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पटियाला पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी के आरोप में महिला समेत 4 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले केस में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. हरजिन्दर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में  400 नशीली गोलियों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गुरविन्दर सिंह निवासी गांव नौशहरा हाल किराएदार चरन सिंह निवासी जुझार नगर पटियाला है। पुलिस मुताबिक एस.आई. गुरनाम सिंह पुलिस पार्टी समेत बाजवा कालोनी पटियाला में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधारह पर रोक कर चैक किया तो उस से 400 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उस के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दूसरे केस में थाना कोतवाली की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राहुल कौशल के नेतृत्व में एक महिला शांति निवासी रोड़ी कुट्ट मोहल्ला को शराब की 24 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. हरशरनवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत छोटी नदी पुल पर मौजूद थे, जहां उक्त महिला को आते हुए जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया तो उस से हरियाणा मार्का शराब की 24 बोतलें बरामद हुईं। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। 

तीसरे केस में थाना पस्याना की पुलिस ने एस.एच.ओ. हरविंदर सिंह चीमा के नेतृत्व में घर में रेड मार कर शराब की 12 बोतलें बरामद कीं। इस मामले में पुलिस ने करमजीत सिंह निवासी सुखराज कालोनी बीड़ खेड़ी गुज्जरां के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक हवलदार परमजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव मैण में मौजूद थे, जहां मिली सूचना के आधार पर जब उक्त व्यक्ति के घर रेड की गई तो वहां से शराब की 12 बोतलें बरामद हुईं। 

चौथे केस में थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में शराब की 20 बोतलें बरामद कीं। इस मामले में पुलिस ने राकेश कुमार निवासी भीम नगर सफावादी गेट पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मुताबिक ए.एस.आई. सतवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत कोहली ट्रांसपोर्ट पटियाला के नजदीक मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर थैला फैंक कर फरार हो गया। जब थैला चैक किया तो उसमें से शराब की 20 बोतलें बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vatika