पटियाला: शिक्षा मंत्री के भरोसे के बाद अध्यापकों का धरना खत्म

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 08:18 PM (IST)

पटियाला: पिछले कई दिनों से पटियाला में चलता आ रहा अध्यापकों का धरना समाप्त हो गया है। अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी के भरोसे के बाद धरना खत्म करने का ऐलान किया। शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिया कि पंजाब सरकार की तरफ से अध्यापकों का वेतन संबंधी लिए गए फैसले पर दोबारा विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री के ऐलान के बाद अध्यापकों ने रविवार को की जाने वाली रोस रैली भी रद्द कर दी है।

शिक्षा मंत्री पटियाला में अध्यापकों के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और अध्यापकों के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने पिछले महीने किए तबादल रद्द करने का ऐलान किया। साथ ही अध्यापकों की 3 तारीख को शिक्षा मंत्री और 15 तारीख से पहले मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी निश्चति की गई है और 5178 कैडर अध्यापकों को 2019 पर पूरा वेतन देने का ऐलान भी किया गया। इसके बाद अध्यापकों ने धरना खत्म कर दिया।

Mohit