भड़के कर्मचारियों, अध्यापकों और पी.यू. के विद्यार्थियों ने किए रोष मुजाहिरे

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:22 PM (IST)

पटियाला (जोसन): छुट्टी वाला दिन रविवार और बारिश भी भड़के कर्मचारियों, दिहाड़ीदारों और पी.यू. के विद्यार्थियों  का गुस्सा ठंडा नहीं कर सके।सुबह के समय आऊटसोर्स कर्मचारियों को ठेकेदारों की लूट से बचाने के लिए पंजाब सुबार्डीनेट सवर्सिज फैडरेशन के आह्वान पर दर्जा 4 गवर्नमैंट इम्प्लाइज यूनियन पंजाब की तरफ से पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री विजय इंद्र सिंगला की पटियाला रिहायश का घेराव करके झंडा मार्च किया गया।

इस मौके पर कर्मचारी नेता दर्शन सिंह लुबाना, मोहन सिंह नेगी, दीप चंद हंस, जगमोहन नौलखा और राम कृष्ण ने कहा कि कर्मचारियों को तीन-तीन महीनों से तनख्वाहें नसीब नहीं हो रहा, ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों को पिछले 6-7 सालों से लूटा जा रहा है। कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि सरकार एडहाक, वर्कचार्ज, टैम्परेरी, दैनिक वेतनभोगी, कांट्रैक्ट, आऊटसोर्स समेत पार्ट टाइम कर्मचारियों को रैगुलर करे, ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों की की जा रही आर्थिक लूट बंद करे।

bharti