टकराव से बचने के लिए सनौर सब्जी मंडी 6 जून रात तक बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 09:48 AM (IST)

पटियाला/सनौर (जोसन, कुलदीप) : किसानों के देशव्यापी संघर्ष के कारण बीती देर रात सनौर सब्जी मंडी में आढ़तियों और किसानों के बीच हुए तीखे तकरार को देखते हुए सब्जी मंडी को 6 जून रात तक बंद कर दिया गया है। हालांकि आढ़ती एसोसिएशन और नेता इसके हक में नहीं थे परंतु प्रशासन और पुलिस के दबाव के आगे झुकते हुए यह फैसला किया गया है जिससे किसी भी अनहोनी और टकराव को टाला जा सके। 

 

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विक्की रिवाज ने कहा कि हम किसी किस्म का टकराव नहीं चाहते परंतु किसान लगातार धक्का कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आदेशों को माना है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने डी.सी., एस.एस.पी. और अन्य अधिकारियों को मैमोरैंडम देकर मांग की है कि जो गरीब किसान और मजदूर काम करना चाहते हैं उनको काम करने दिया जाए। दूसरी तरफ किसान नेता आज भी अपने संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए अटल नजर आए। किसान नेताओं ने अब गांवों के बाहर दिन-रात के पहरे लगा दिए हैं, ताकि कोई भी किसान या अन्य सब्जी या दूध शहरों में न लेकर जाए। 
 
 

swetha