आरा मिल में लगी आग, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 10:15 AM (IST)

राजपुरा(चावला, निर्दोष): स्थानीय लक्कड़ मंडी में एक लकड़ी के आरा मिल में देर रात आग लग गई, जिसको सुबह 12 बजे तक भी फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाडियों से भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। इससे लाखों का नुक्सान हो गया। लक्कड़ मंडी में स्थित ए.एम. ट्रेडर के मालिक अश्विनी वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रात को आरा मिल बंद करने के बाद घर चले गए थे। करीब साढ़े 11 बजे उनके आरा मिल के किसी पड़ोसी का फोन आया कि उनकी मिल में से धुआं निकल रहा है, जब उन्होंने जाकर देखा तो मिल में पड़ी लकडियों को आग लगी हुई थी। 

राजपुरा फायर ब्रिगेड को सूचित किए जाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मचारियों आग बुझाने में जुट गए। देर रात करीब 2 बजे फायर ब्रिगेड आग बुझने पर वापस चली गई, पर सुबह 4 बजे आग फिर भड़क उठी और सूचित किए जाने दोबारा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी समेत दोबारा आग बुझाने में जुट गए। मालिकों द्वारा जे.सी.बी. की मदद से आग लगी लकडियों को हटाने का काम शुरू करवा दिया गया, ताकि लकडियों के नीचे लगी आग के कारण यह फैलने से रुक सके और दोपहर करीब 12 बजे तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आरा मिल के मालिक के अनुसार इस आग के लगने का  कारण अभी पता नहीं चला और इस आग के कारण लाखों के नुक्सान हो गया है।  

swetha