धोखाधड़ी के आरोप में 3 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 12:21 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): थाना सदर पटियाला की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया उनमें कुलविंदर सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह निवासी गांव तेजा, मनप्रीत कौर निवासी ईश्वर नगर, नानकसर देवीगढ़ रोड पटियाला, परमिंदर सिंह निवासी रणजीत नगर पटियाला शामिल हैं। 

 

इस संबंध में अनमोल पुत्र अमनप्रीत सिंह निवासी गांव सरूतीगढ़ थाना जुल्का ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त व्यक्तियों ने बस स्टैंड पटियाला में ङ्क्षथक अबरोड नाम का दफ्तर खोला हुआ है। शिकायतकत्र्ता की कुलविंदर सिंह को विदेश भेजने के लिए 27 लाख रुपए में बात हो गई, जिनमें से 2 लाख रुपए पहले ले लिए गए। इसके बाद शिकायतकत्र्ता और एक अन्य लड़के रुपिंदर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी बोदनी को भेज दिया गया। 

 

जब दोनों मुम्बई पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनों को डरा-धमका कर एक कमरे में बंद कर दिया और धमकी देकर उनसे पिता को फोन करवा कर 25 लाख रुपए देने के लिए कहा। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया। बाद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए 
गए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News