विदेश भेजने का झांसा देकर 2 चचेरे भाइयों से ठगे 12 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 08:54 AM (IST)

समाना (शशिपाल) : गांव राजला निवासी 2 चचेरे भाइयों को विदेश भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपए ठगने के मामले में सदर पुलिस समाना ने एक महिला के खिलाफ पंजाब मानव तस्करी कानून की धारा के तहत मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
 

गुरतिंद्र सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी राजला ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई सर्बजीत सिंह के साथ कैनेडा जाने के लिए शुतराणा निवासी सुखजिंद्र सिंह के साथ 6-6 लाख में बात पक्की करने के उपरांत पलविंद्र कौर पत्नी सुखजिंद्र सिंह निवासी शुतराणा के बैंक खाते में 12 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए, जिसके बाद आरोपी दुबई में उनका लाइसैंस बनवा कर कैनेडा भिजवाने का वायदा कर गए परंतु दुबई से वापिस आकर दोनों भाइयों के पासपोर्ट तो वापिस कर गए परंतु उनको न तो विदेश भेजा और न ही उनसे ली गई 12 लाख रुपए की रकम वापिस की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एस.एस.पी. को दी गई शिकायत के उपरांत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पलविंद्र कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया।

swetha