पुरातन सफरी स्वरूप चोरी करने वाले दोषियों को सरकार बेनकाब करे: लौंगोवाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:54 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा(जोसन,राणा): गुरुद्वारा अरदासपुरा कल्याण में 100 वर्षीय पुरातन पवित्र सफरी स्वरूप चोरी होने का गंभीर नोटिस लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि पुरातन सफरी स्वरूप चोरी करने वाले दोषियों को सरकार बेनकाब करे। लौंगोवाल आज गुरुद्वारा अरदासपुरा कल्याण में नतमस्तक होने पहुंचे थे। उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी सदस्यों से जानकारी हासिल की। इस मौके उनके साथ पूर्व मंत्री पंजाब सुरजीत सिंह रखड़ा भी थे।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी इस मामले प्रति गंभीर है और अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को भी इस मामले प्रति संजीदगी दिखाने की जरूरत है। दोषी कोई भी हो उसे छोड़ा न जाए। इस मौके कुलदीप कौर टोहड़ा, जत्थेदार जरनैल सिंह करतारपुर, हैड ग्रंथी भाई प्रनाम सिंह,जसपाल सिंह, मैनेजर करनैल सिंह, परविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर किए सवाल खड़े
शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के सीनियर नेता प्रो. महेन्दरपाल सिंह और साथियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 267 स्वरूप चोरी होने का मामला वैसे ही बना हुआ है। जब इस मामले की जांच करवाने के लिए किसी उच्च अधिकारी को लगाते हैं तो वह तुरंत अपनी जांच को छोड़ जाता है। जिस शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से 267 स्वरूपों का मामला हल नहीं हुआ, वह पुरातन स्वरूप चोरी होने का मामला संगत के सामने किस तरह लाएगी।

पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में ली 
गांव कल्याण के गुरुद्वारा अरदासपुरा साहिब में पुरातन स्वरूप चोरी मामले की जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में ले ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News