पोलैंड में गोल्ड जीतकर लौटी संदीप कौर का किया सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 03:12 PM (IST)

पटियाला(प्रतिभा विरदी): पोलैंड में हुए सैलशियन कप में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली शाही शहर की संदीप कौर का उनके मल्टीपर्पज सीनियर सैकेंडरी स्कूल (को-एड) ने स्वागत किया। प्रिंसीपल तोता सिंह चहल की अगुवाई में संदीप कौर को गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब से माथा टेकने के बाद जीप में स्कूल कैंपस लाया गया। 

स्कूल पहुंचने पर जिला शिक्षा अफसर सीनियर सैकेंडरी कुलभूषण सिंह बाजवा, उप जिला शिक्षा अफसर मनजीत सिंह और संजीव बांसल, ए.ई.ओ. जगतार सिंह टिवाणा ने संदीप का सम्मान किया। इस मौके पर डी.ई.ओ. ने स्कूल की अकादमिक और खेलों में उपलब्धियों की सराहना की। वहीं प्रिंसीपल तोता सिंह ने संदीप कौर को 31 हजार रुपए नकद ईनाम दिया। 

साथ ही उसकी बाकी रहती पढ़ाई व खेलों का खर्च देने का तोहफा दिया।इसके लिए संदीप कौर के पिता जसवीर सिंह व माता जसमीत कौर ने विशेष आभार जताया। संदीप ने अपने गांव हसनपुर प्रोहता में स्थापित स्व. बिपनवीर सिंह लवली यादगारी मुक्केबाजी एकैडमी से अपने खेल की शुरूआत की थी। इस दौरान गांवों वालों ने भी संदीप कौर को नकद पुरस्कार प्रदान किए। 

Vatika