2760 नशीले कैप्सूल और गोलियों में नामजद आरोपी बरी

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 06:50 PM (IST)

पटियाला : माननीय स्पैशल जज जसपिन्दर सिंह की अदालत ने 2760 नशीले कैप्सूलों के आरोप में नामजद गुरतेज सिंह उर्फ मनी निवासी गांव पंडता खेड़ी को माननीय अदालत ने बरी कर दिया है। इस संबंधी एडवोकेट आशु शर्मा ने बताया कि गुरतेज सिंह को थाना कोतवाली पटियाला की पुलिस ने 23 जून 2020 को 2760 नशीले गोलियों की तस्करी के आरोप में नामजद करके उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: पंजाब में निहंग सिंहों ने सरेआम किया युवक का Murder, जानें क्या है मामला

जब मामला माननीय अदालत के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने क्लाइंट का पक्ष माननीय अदालत के सामने रखा। माननीय अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद गुरतेज सिंह को बरी कर दिया। इस मामले में एडवोकेट मीनाक्षी, एडवोकेट रविन्द्र सिंह सकराली, एडवोकेट सेवक सिंह झिल्ल, एडवोकेट सतगुर सिंह छन्ना, एडवोकेट प्रणववीर धामी, एडवोकेट रुचि जैन भी पेश हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News