पंजाब सरकार का ऐलानः पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुरु नानक साहिब चेयर होगी स्थापित

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 11:25 AM (IST)

पटियाला(जोसन): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव संबंधी हुए राज्य स्तरीय समागमों दौरान पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में गुरु नानक साहिब से संबंधित चेयर स्थापित करने का ऐलान किया है। इस फैसले संबंधी पंजाब सरकार का उप कुलपति डा. बी.एस. घुम्मन ने विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि धर्म अध्ययन के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी का विशेष योगदान है जिसके अंतर्गत अलग-अलग धर्मों के अलग-अलग पहलुओं संबंधी यूनिवर्सिटी अब तक 400 के करीब मूल्यवान पुस्तकें प्रकाशित करवा चुकी है। लम्बे समय से उठती इस मांग की पूर्ति के लिए उन्होंने मौजूदा पंजाब सरकार के फैसले की भरपूर सराहना की। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी संबंधी बहुत सारा कार्य पहले ही यूनिवर्सिटी की तरफ से किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 10वें पातशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव समय सरकार की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी की अकादमिक गुणवत्ता पर भरोसा करते श्री गुरु गोबिन्द सिंह धर्म अध्ययन चेयर की स्थापना की गई थी। उस चेयर की तरफ से भी शानदार तरीके से कार्य किया जा रहा है। श्री गुरु गोबिन्द सिंह धर्म अध्ययन चेयर के प्रोफैसर इंचार्ज डा. गुरमीत सिंह सिद्धू ने इस संबंधी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से धर्म अध्ययन के शोधार्थियों में एक नया उत्साह भरेगा। गुरु नानक देव जी की पवित्र गुरबानी को अलग-अलग भाषाओं में अनुवादन, सिख साहित्य का संकलन करने, सिख साहित्य के अलग-अलग सरोकारों और प्रसारों संबंधी नये शोध प्रोजैक्ट करने, सिख फलसफे संबंधी विश्व कोषों की स्थापना जैसे बहुत से ऐसे कार्य हैं, जो इस नई चेयर की तरफ से किये जा सकेंगे।

Edited By

Sunita sarangal