CM के शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 08:32 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के शहर पटियाला ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए देश भर के साफ-सुथरे शहरों में से 183वां स्थान हासिल किया है। आज इंदौर में जारी की गई ताजा रैंकिंग में देश भर में से सबसे साफ शहरों में कुल 4000 अंकों में से 3707.01 अंक हासिल करके इंदौर पहले स्थान पर, 3688.94 अंक हासिल करके भोपाल दूसरे नंबर पर, 3649.38 अंक हासिल करके चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।

पटियाला ने कुल 4000 अंकों में से 2152.69 अंक हासिल करके देश भर के साफ-सुथरे शहरों में 183वां रैंक हासिल किया। पंजाब में पहले स्थान पर बठिंडा रहा जिसने 2565.21 अंक हासिल किए हैं। पटियाला ने इस बार साफ-सुथरे शहरों में बहुत जबरदस्त सुधार करते हुए 228 अंकों का सुधार किया है। पिछली रैंकिंग में पटियाला का 411वां स्थान था। पिछली बार कुल 428 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था और इस बार 4041 शहरों का सर्वेक्षण किया गया है, जिससे साफ है कि पटियाला की सफाई में सर्वेक्षण के अनुसार काफी ज्यादा सुधार हुआ है।

हालांकि पटियाला को पहले ही दुनिया में बागों व दरवाजों का शहर माना जाता है पर जब पिछली बार देश के 428 शहरों में पटियाला को 411वां स्थान हासिल हुआ था तब इस पर काफी ज्यादा सवाल खड़े हुए थे। आज की जारी हुई ताजा रैंकिंग में पटियालवियों को सफाई पक्ष से देश भर में अहमियत मिली है।

पटियाला पंजाब के साफ-सुथरे शहरों में 5वें स्थान पर
आज ताजा रैंकिंग में पटियाला पंजाब के साफ-सुथरे शहरों में से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। आज जारी हुई ताजा रैंकिंग में बठिंडा की रैंकिंग साफ-सुथरे शहरों में 104 रही, दूसरे स्थान पर मोहाली रहा, मोहाली ने 109वां रैंक हासिल किया, तीसरे स्थान पर लुधियाना ने 137वां रैंक, चौथे स्थान पर फिरोजपुर, पांचवें स्थान पर पटियाला ने 183वां रैंक, छठे स्थान पर होशियारपुर ने 191वां रैंक, सातवें स्थान पर अमृतसर ने 208वां रैंक, आठवें स्थान पर निहाल सिंह वाला ने 213वां रैंक और नौवें स्थान पर जालंधर ने 215वां रैंक प्राप्त किया।

केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता मुहिम के तहत लगातार तीसरे साल रैंकिंग जारी
केंद्र सरकार द्वारा लगातार तीसरे वर्ष स्वच्छता मुहिम के तहत साफ-सुथरे शहरों की सर्वेक्षण के बाद रैंकिंग जारी की गई है। इसलिए बाकायदा केंद्र सरकार ने टीमों का गठन करके देश के कुल 4041 शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया था, इसमें 2 श्रेणियां बनाई गई थीं। पहली श्रेणी में 1 लाख तक की आबादी वाले शहरों को रखा गया था और दूसरी श्रेणी में 1 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों को रखा गया था। सर्वेक्षण में कुल 4000 अंक रखे गए थे। पटियाला की आबादी 5 लाख के लगभग होने के कारण 10 हजार लोगों को एप डाऊनलोड करवाने का टारगेट था, जिनमें से पटियाला ने 11 हजार लोगों को एप डाऊनलोड करवाया।

Anjna