श्री काली माता मंदिर में हुई तकरार के बाद नाबालिग को मारा चाकू

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 08:50 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने के दौरान कंधा लगने के बाद हुई तकरार बढ़ गई और 3 व्यक्तियों ने नाबालिग को चाकू मार दिया। घायल को राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने मिर्जा, ब्रजेश और पिती निवासी प्रताप नगर के खिलाफ इरादा कत्ल समेत अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने घायल हैरी (15) पुत्र सतनाम सिंह निवासी संजय कालोनी नजदीक शीशमहल पटियाला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। हैरी के मुताबिक वह अपने भाई के साथ काली माता मंदिर पटियाला में माथा टेकने के लिए गया था, जहां उसका उक्त व्यक्तियों में से एक के साथ कंधा लग गया और इस तकरार में उन्होंने हैरी को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। इसके बाद जब वह मंदिर में से माथा टेक कर वापस निकलने लगा तो दोनों ने उसकी बाजू पकड़ ली और पिती ने उसे जान से मारने की नीयत से चाकू के साथ वार किया। इसके साथ वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307, 323, 341 और 34 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

Punjab Kesari