जूनियर इंजीनियरों ने पावरकॉम का कार्यालय घेर की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:31 AM (IST)

पटियाला (जोसन): कौंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियर पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की केन्द्रीय वर्किंग कमेटी के आह्वान पर आज जूनियर इंजीनियर्ज की लंबे समय से पैंडिंग मांगों का निपटारा न होने के कारण पावरकॉम के कार्यालय को घेरा और जोरदार नारेबाजी की।

इस मौके पर कौंसिल के राज्य प्रधान इंजी. परमजीत सिंह खटड़ा और राज्य महासचिव इंजी. दविन्द्र सिंह ने कहा कि चाहे पावर मैनेजमैंट द्वारा मांगों संबंधी जत्थेबंदी के साथ बातचीत की गई थी लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के उपरांत भी मांगों का कोई निपटारा नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप जूनियर इंजीनियर की अहम मांगें लटकी हुई हैं। ये मांगे जैसे पावर जे.ईज का प्राथमिक वेतन में वृद्धि करना, क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा जे.ईज को 18,250 रुपए प्राथमिक वेतन दिया जाता है जबकि पावर जूनियर इंजीनियर्ज को सिर्फ 17,450 रुपए प्राथमिक वेतन दिया जा रहा है, जबकि पावर जूनियर की ड्यूटियां और जिम्मेदारियां कहीं ज्यादा हैं। कौंसिल लीडरशिप ने बताया कि यदि जूनियर इंजीनियर्ज की मांगों को हल करने में और देरी होती है तो 13 फरवरी को समूह बांट सर्कल हैड क्वार्टर के समक्ष रोष रैलियां की जाएंगी।

swetha