करतारपुर कॉरीडोर संबंधी पाक रेल मंत्री का बयान बेहद दुखदायी : भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:18 PM (IST)

पटियाला(जोसन) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर खुलने से भारत-पाक में बेहतर संबंध बनने की आस जगी है, वहीं पाक के रेल मंत्री शेख रसीद का करतारपुर कॉरीडोर पर दिया बयान समय के प्रतिकूल और हालात के विपरीत बेहद दुखदायी है।

भाई लौंगोवाल ने कहा कि आज जब सिखों की अरदासों से करतारपुर कॉरीडोर खुल गया है तो पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद का यह बयान कि कॉरीडोर खोलने के पीछे फौज प्रमुख बाजवा का हाथ था, जो बेहद दुखद है। करतारपुर कॉरीडोर खुलने से जहां भारत-पाक संबंध बेहतर होने की आस बंधी है, वहीं पाक रेल मंत्री के बयान ने काफी ठेस पहुंचाई है, जो कड़वाहट पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर भारत-पाकिस्तान की सरकारों के प्रयत्नों से खुला है। आज जब बड़ी संख्या में संगत श्रद्धा और आस्था से गुरू साहिब के चरण स्पर्श स्थान के दर्शन कर खुशी महसूस कर रही है, ऐसे में पाक रेल मंत्री शेख रसीद ने अपने प्रधानमंत्री इमरान के कथन के विपरीत बयान दिया है। भारत सरकार को यह बयान भी चुभता रहेगा।

Vatika