मूलेपुर पुलिस ने लाहन व नाजायज शराब समेत किया कथित दोषी काबू

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 05:13 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (सुरेश): जिला पुलिस प्रमुख श्रीमती अमनीत कौंडल के नेतृत्व में नशा तस्करों विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत गत्त दिवस पुलिस थाना मुलेपुर की पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे में से भारी मात्रा में लाहन व नजायज शराब बरामद करने का दावा किया गया है। इस सबंधी ओर जानकारी देते हुए डी.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब रमिन्दर सिंह काहलों ने बताया पुलिस को यह सफलता हासिल हुई जब एस.पी.(जांच) हरपाल सिंह व डी.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब के दिशा निर्देशों के अंतर्गत मूलेपुर के मुख्य थाना अफसर इंस्पेक्टर जानपाल सिंह के नेतृत्व में मिली एक मुखबरी के आधार पर मिली है।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस थाना मुलेपुर में तैनात सहायक थानेदार सुखविन्दर सिंह जब समेत पुलिस पार्टी गत्त दिवस बस्ती गाँव जागो चनारथल में मौजूद थे तो उन्होंने मुखबरी के आधार पर मुकदमा नंबर 53, आबकारी एक्ट की धारा 61/1/14 अधीन थाना मूलेपुर दर्ज कर कथित एक दोषी यादविन्दर सिंह निवासी गाँव पनोदियां तहसील व जिला पटियाला के मोटर वाले कोठे, जोकि दित्तूपुर फकीरों में स्थित है, में रेड करके कोठे की तलाशी दौरान पुलिस को 400 लीटर लाहन व 18 लीटर नाजायज शराब ब्रामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाहन व नाजायज शराब कब्जे में ले कर कथित दोषी को काबू कर लिया हैं व आगे तफतीश जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News