लापता किसान का शव एक सप्ताह बाद भाखड़ा नहर से बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 09:28 AM (IST)

समाना(शशिपाल): कर्ज के बोझ तले दबने कारण मानसिक तौर पर परेशान एक सप्ताह से लापता गांव खेड़की के किसान का शव भाखड़ा नहर की राजस्थान ब्रांच से बरामद हो गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया। अस्पताल में मृतक किसान हरदीप सिंह (45) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव खेड़की का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजनों एवं सिटी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरदीप सिंह सनौर ब्लॉक समिति का पूर्व डिप्टी चेयरमैन था। मृतक के भाई हरपाल सिंह के बयानों के अनुसार कुछ वर्षों से अच्छी फसल न होने कारण उसका भाई सरकारी व निजी कर्ज की चपेट में आ गया था। इसी कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था।

 16 मई की सुबह घर से आटा लेने चक्की पर गया हरदीप सिंह परेशानी की हालत में गांव फतेहपुर से गुजरती भाखड़ा नहर में कूद गया, जिसके बाद उसकी बाइक, जूते, मोबाइल नहर किनारे मिल गए। इसी आशंका के तहत एक सप्ताह तक लगातार तलाश के बाद शुक्रवार तड़के उसका शव राजस्थान-हरियाणा सीमा पर सिरसा जिले के ऐलनाबाद नजदीक एक रजबाहे से बरामद हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर धारा-174 तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत शव संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

swetha