कैदी से सिम, बैटरी सहित मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 04:27 PM (IST)

नाभा(गोयल): नाभा कोतवाली थाना में मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट की शिकायत पर कैदी अमर सिंह पुत्र नानक सिंह निवासी जौलियां को नामजद किया गया है।

मामले अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर बैरक नंबर 5 की तलाशी करने पर आरोपी कैदी से मोबाइल फोन सिम एवं बैटरी सहित बरामद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News