शहर में बनेंगी मल्टीस्टोरी पार्किंगें : हरविन्दर निप्पी

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 12:54 PM (IST)

पटियाला(राजेश): सी. एम. सिटी पटियाला को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए नगर निगम ने प्रयत्न शुरू कर दिए हैं। जिन इलाकों में ट्रैफिक समस्या है, वहां ज़मीनें ढूंढ कर पार्किंगें बनाने की योजना बनाई गई है। नगर निगम की तरफ से पार्किंग पालिसी बनाने के लिए बनाई गई सब-कमेटी की बैठक हुई।ज्वाईंट कमिश्नर के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग में कमेटी के मैंबर और नगर निगम की एफ.एंड सी.सी. के स्पैशल इन्वाइटी मैंबर और सीनियर पार्षद हरविन्दर सिंह निप्पी, पार्षद रजनी शर्मा, अतुल जोशी, सनी गुराबा, लैंड ब्रांच के सुपरिटेंडेंट सुनील मेहता, सुनील गुलाटी, अजायब सिंह के अलावा अन्य कई निगम अधिकारियों ने भाग लिया।

इस मौके हरविन्दर निप्पी ने कहा कि लैंड ब्रांच की टीम के साथ बिल्डिंग ब्रांच के ड्राफ्ट्समैन और हैड ड्राफ्ट्समैन को साथ जोड़ा जाएगा तथा इसके बाद पार्किंगों का नक्शा तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंगें बनाई जाएंगी। मेयर संजीव बिट्टू के नेतृत्व में पार्किंग पालिसी वाली सब-कमेटी इस संबंधी काम कर रही है। जिन इलाकों में पार्किंग की समस्या है, उनको ट्रैफिक मुक्त करने के लिए पार्किंग के लिए जगह ढूंढी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News