नगर निगम का अहम फैसला बिल्डिंगों के सभी नक्शे हुए ऑनलाइन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:04 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): सोमवार को नगर निगम ने एक अहम फैसला लेते हुए बिल्डिंग ब्रांच के नक्शे के साथ संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया है। यह फैसला 15 जनवरी से लागू माना जाएगा। इस तरह लोकल बॉडीज मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से की गई घोषणा के बाद पटियाला पंजाब की उन नगर निगमों में से पहली लाइन में आ खड़ा हो गया है, जिनकी तरफ से लोकल बॉडीज मनिस्टर के नक्शों को लेकर एंड-टू-एंड फार्मूले को गिनती के दिनों में ही लागू कर दिया गया है। निगम कमिश्नर की तरफ से आज बिल्डिंग ब्रांच को बैठक के बाद स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि मंगलवार से नक्शों को जमा करें, उनके साथ सम्बन्धित डॉक्यूमैंट से लेकर सारी कार्रवाई ऑनलाइन कर दी जाए। हालांकि नगर निगम को आज नक्शों की फीस ऑनलाइन भरने को लेकर कुछ अनिश्चितता थी और कल तक निगम प्रशासन की तरफ से उस संबंध में भी स्पष्ट कर दिया जाएगा। 

यहां वर्णनयोग्य है कि स्थानीय निकाया मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि बिल्डिंग के नक्शों को पास करने का काम पूर्ण तौर पर पारदर्शिता के साथ हो। इसलिए अब सरकार ऑनलाइन नक्शों को जमा करे, उनके दस्तावेज जमा करे, नक्शों की फीस, आर्कीटैक्ट की तरफ से जमा करवाया गया प्लान, यहां तक कि बिल्डिंग के कम्पलीट होने तक की समूची जानकारी अब ऑनलाइन मिल सकेगी, जिससे व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता आ सके और किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी न आए। स्थानीय निकाय मंत्री के ऐलान के एक हफ्ते बाद ही नगर निगम पटियाला की तरफ से नक्शे ऑनलाइन करने का ऐलान कर दिया गया है। 

बिल्डिंग ब्रांच को किया जा रहा है हाईटैक
नगर निगम ने नक्शों को ऑनलाइन पास करने को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर नगर निगम की तरफ से बिल्डिंग ब्रांच को हाईटैक कर दिया गया। ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर महेन्द्रू ने बताया कि ब्रांच के लिए नए कंप्यूटरों का टैंडर लगा दिया गया है। इस से पहले भी निगम की तरफ से कुछ और कंप्यूटर बिल्डिंग ब्रांच को दे दिए गए हैं क्योंकि पूरा कामकाज ऑनलाइन चलेगा। लिहाजा निगम अब इस मामले में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं ले सकता क्योंकि बिल्डिंग ब्रांच निगम की उन ब्रांचों में शामिल है, जिन ब्रांचों से नगर निगम को ज़्यादा आय होती है। दूसरा यह सीधे तौर पर लोगों के साथ जुड़ा विषय है। ऐसे में निगम ऑनलाइन नक्शे पास करने में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करने देने के मूड में है।

निगम की तरफ से सिंगल विंडो सिस्टम पहले भी था लागू
नगर निगम की तरफ से इस से पहले भी नक्शा पास करने को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया था, जिसमें बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से तब ही नक्शों की फाइल जमा करवाई जाती थी जब उसके सभी दस्तावेज पूरे हों परन्तु अब इससे भी आगे जा कर बिल्डिंग ब्रांच के नक्शों को ले कर मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के शहर के लोगों को सुविधा दी जा रही है। हालांकि अगले दिनों में पता लगेगा कि ऑनलाइन नक्शे पास करने को लेकर लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही, फिलहाल निगम अपनी पूरी तैयारी के साथ इस सिस्टम को लागू करने के मूड में है।  

संबंधित ए.टी.पी. और स्टाफ होगा जिम्मेदार
पंजाब सरकार की तरफ से नक्शों की ऑनलाइन अप्रूवल को लेकर जो योजना शुरू की गई है, उसमें कमर्शियल और रैजीडैंशियल दोनों नक्शे अब ऑनलाइन ही जमा होंगे और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। सरकार की तरफ से जारी की गई नई पालिसी अनुसार अब संबंधित ए.टी.पी. और स्टाफ जिम्मेदार होगा। यदि कोई भी बिल्डिंग बायलाज का उल्लंघन करके बनाई जाएगी, उसके लिए संबंधित ए.टी.पी. और स्टाफ जिम्मेदार होगा। यहां वर्णनयोग्य है कि यदि नगर निगम को बिल्डिंगों के संबंध में 10 शिकायतें आती हैं तो उनमें से 7 शिकायतें सीधे तौर पर बिल्डिंग नक्शे अनुसार न बनने की आती हैं, ऐसे में सरकार अब इस सिस्टम को खत्म करना चाहती है। 

लोगों की सुविधा को लेकर किसी भी काम में देरी नहीं करता नगर निगम पटियाला : मेयर
इस संबंधी मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह और पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर की तरफ से पहले ही स्पष्ट तौर पर निर्देश हैं कि शहर के लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री की तरफ से जब लोगों की सुविधा को लेकर ऑनलाइन नक्शों की योजना का ऐलान किया गया तो नगर निगम की तरफ से उसी दिन से इस योजना को लागू करने की सबसे बड़ी पहल की गई क्योंकि नगर निगम पटियाला लोगों की सुविधा को लेकर किसी भी काम में देरी नहीं करता। 

swetha