सद्गुरु राम सिंह ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का दिया संदेश : जत्थे. जोगिंद्र

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 10:32 AM (IST)

नाभा(गोयल): नाभा में गौशाला कमेटी ने नामधारी संगत के सहयोग से सद्गुरु राम सिंह जी के 204वें प्रकाशोत्सव का आयोजन गौशाला परिसर में किया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा पहुंचे व एस.डी.एम. काला राम कांसल समारोह के विशेषातिथि रहे। 

मुख्यातिथि का समारोह स्थल पर पहुंचने पर गुरप्रीत सिंह नामधारी प्रमुख नाभा नामधारी संगठन, गौशाला कमेटी अध्यक्ष अमन गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक बिट्टू, संत बलबीर सिंह ने माला भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जत्थेदार जोगिंद्र सिंह मुक्ता व आचार्य कपिल देव वृंदावन वालों ने सद्गुरु के जीवन पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सद्गुरु राम सिंह जी द्वारा चलाए गए प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष 1857 में न असहयोग आंदोलन के दौरान संपूर्ण रूप में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का सफल संदेश दिया।

इस संघर्ष का देश को स्वतंत्र करवाने में अहम योगदान रहा। इस दौरान श्री विजय चोपड़ा ने बताया कि सद्गुरु राम सिंह जी के चलाए गए कार्यों को आज नामधारी समाज प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह आगे चला रहे हैं। ठाकुर जी ने हिंदू-सिख एकता के लिए जो प्रयास किए हैं, वह प्रशंसनीय है। नाभा नामधारी समाज प्रमुख गुरप्रीत सिंह नामधारी ने बताया कि सद्गुरु दलीप सिंह जी ने आस्ट्रेलिया से अपने संबोधन में जो आशीष दिया है, वह हमारे समारोह की सफलता का प्रमुख सूत्रधार रहा। 

इस अवसर पर नामधारी समाज की ओर से गुरप्रीत सिंह नामधारी ने मुख्यातिथि श्री विजय चोपड़ा जी का समारोह में आने पर धन्यवाद किया व स्मृति चिह्नभेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान श्री विजय चोपड़ा व नामधारी समाज ने कंवलजीत कौर संधू का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रेम सागर, धर्मपाल, सुभाष सहगल, अविनाश, मोनू सहगल, गुरमुख सिंह, तेजिंद्र सिंह, शिव कुमार, हरंबस सिंह, लवप्रीत सिंह, सुखलीन सिंह, गंगा सिंह, संजीव सिंगला, कपिल देव, बलबीर सिंह सोही, दर्शन बुट्टर, हरिंद्र गरेवाल, प्रिंस आदि मौजूद रहे।
 

swetha