ओवरफ्लो होने के बाद नरवाणा ब्रांच बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 02:56 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र):नरवाणा ब्रांच (गंडाखेड़ी) नहर गांव पबरा पबरी के पास स्थित साइफनों में टूटे वृक्ष और अन्य सामान फंसने के कारण ओवरफ्लो हो गई थी। इसके बाद विभाग ने नरवाणा ब्रांच के आधे पानी को पीछे किरतपुर नहर और आधे से ज्यादा पानी को टोहाणा बांच (भाखड़ा नहर नाभा रोड) में डायवर्ट कर दिया और नरवाणा ब्रांच की सफाई शुरू कर दी गई।

काफी देर बाद पहली बार देखने को मिला कि बिना बरसात के 2 दिन पहले नरवाणा ब्रांच ओवरफ्लो हो गई और आज भाखड़ा नहर यानी कि टोहाणा ब्रांच का स्तर भी आम दिनों से कहीं ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले पूरे सप्ताह जोरदार बरसात की भविष्यवाणी की हुई है, जिसको लेकर स्थिति खतरनाक हो सकती है क्योंकि दोनों नहरों का पानी अगर एक में डायवर्ट होकर चलेगा और पीछे पानी का स्तर बढऩे के कारण भाखड़ा नहर में अगर और पानी छोड़ा गया तो स्थिति आने वाले दिनों में खतरनाक भी हो सकती है।

swetha