शूगर मिलों की चैकिंग के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 09:52 AM (IST)

पटियाला/रखड़ा (राणा): कीड़ी अफगाना में बनी चड्डा शूगर मिल में ब्वॉयलर फटने से सीरा ब्यास दरिया के पानी में मिलने से लाखों मछलियां मारी गईं।

 

इसे लेकर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने क्षेत्रीय दफ्तरों के अधिकारियों  को पंजाब की सभी शूगर मिलों की बारीकी से जांच करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने कहा कि समूची मिलों की बारीकी से जांच कर इस संबंधी रिपोर्ट 21 मई तक दफ्तर को भेजी जाए।

swetha