तेज हवाओं से धान की फसल जमीन पर बिछी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:25 PM (IST)

पटियाला/रखड़ा (बलजिन्द्र/जोसन/ राणा): जिले भर में आज दूसरे दिन भी तेज बारिश जारी रही। लगातार पड़ रही बारिश के चलते शहर के कई स्थानों पर पानी भर गया और लोगों को काफी अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं लगातार हुई बारिश के कारण लोगों ने सितम्बर महीने में सर्दी का अहसास किया। आज तापमान कम से कम 22 डिग्री दर्ज किया गया। जो आम तौर पर नवम्बर में होता है। 

शाही शहर और देहाती क्षेत्र में सुबह से पड़ रही लगातार बारिश के साथ जहां गर्मी से भी राहत मिली है वहीं निचले स्थानों पर पानी भर गया है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में बरसात के जारी रहने की चेतावनी दी है, इससे लोगों को अभी और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह हुई तेज बारिश के साथ चली तेज हवाओं के कारण किसानों की धान की फसल जमीन पर बिछ गई है, जिसका दाना काला पडऩे से नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है।

bharti