पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल-2019 का मुख्यमंत्री कैप्टन करेंगे उद्घाटन : डी.सी. कुमार अमित

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:43 AM (IST)

पटियाला(जोसन): डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि पटियाला हैरीटेज उत्सव-2019 का उद्घाटन 19 फरवरी की शाम को पटियाला के विरासती किला मुबारक में मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह करेंगे। वह यहां किला मुबारक में एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू, ए.डी.सी. (ज) पूनमदीप कौर और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ उत्सव के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अहम मीटिंगें कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल बाबत मुख्यमंत्री ने खुद निजी दिलचस्पी लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं क्योंकि यह उत्सव करीब 12 वर्षों बाद गत वर्ष आरंभ हुआ था और यह अब दूसरी बार लगातार हो रहा है। इसलिए इस उत्सव को लेकर पटियालवियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजाब के सभ्याचारक व टूरिज्म विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा इंडियन ट्रस्ट फार रूरल हैरीटेज एंड डिवैल्पमैंट के सहयोग के साथ करवाए जा रहे इस उत्सव के 19 फरवरी को शाम के उद्घाटनी समारोह से पहले मुख्यमंत्री एक विशेष विरासती मशाल मार्च को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

इस अवसर पर एस.डी.एम. अनमोल धालीवाल, सहायक कमिश्नर (ज) नमन मड़कन, एस.पी.एच. हरविन्द्र सिंह विर्क, एस.पी. सिटी केसर सिंह, एस.पी. ट्रैफिक व सुरक्षा हरमीत सिंह हुंदल, डी.एस.पी. योगेश कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सतगुरु नानक प्रगटिया कार्यक्रम में लाइट एंड साऊंड होगी आकर्षण का केंद्र : पूनमदीप कौर
बैठक दौरान पटियाला विरासती उत्सव के प्रबंधों की देखरेख कर रहे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्रीमती पूनमदीप कौर ने बताया कि 20, 21, 22, 23 और 24 फरवरी तक लगातार कार्यक्रम जारी रहेंगे। जबकि 24 फरवरी को हैरीटेज फैस्टीवल की समाप्ति वाले दिन शाम को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों की लड़ी तहत हरबख्श सिंह लाटा द्वारा निर्देशित सतगुरु नानक प्रगटिया कार्यक्रम में लाइट एंड साऊंड आकर्षण का केंद्र होगी।

swetha