Patiala नगर निगम को अभी तक नहीं मिला कमिश्नर, काम हुए ठप्प

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 12:40 PM (IST)

पटियाला: पंजाब सरकार ने पटियाला नगर निगम के कमिश्नर आदित्या उप्पल का तबादला करके उनको जालंधर नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त कर दिया है परन्तु पटियाला नगर निगम की पोस्ट नहीं भरी। लगभग एक सप्ताह से नगर निगम के कर्मचारी इसी इंतजार में हैं कि नया कमिश्नर कब लगेगा? आदित्या उप्पल भी रिलीव हो गए हैं।

नगर निगम के दोनों ज्वाइंट कमिश्नर मैडीकल छुट्टी पर हैं, जिस करके नगर निगम का पूरा कामकाज ठप्प हो गया है। सैंकड़ों फाइलें पैंडिंग पड़ी हैं। गत 5 दिसम्बर को कमिश्नर का तबादला किया गया था, जबकि इससे पहले ज्वाइंट कमिश्नर जश्नप्रीत कौर और आई.ए.एस. मनीषा राणा छुट्टी पर हैं। पंजाब म्यूनिसिपल निगम एक्ट 1976 के सैक्शन 78 अनुसार चैक साइन करने की पावर कमिश्नर के पास ही होती हैं। इस एक्ट के अंतर्गत कमिश्नर ये पावर खुद भी रख सकते हैं या नगर निगम के किसी अन्य अधिकारी को पावर प्रतिनिधि कर सकते हैं।

मौजूदा समय कमिश्नर ने ये पावर ज्वाइंट कमिश्नर जश्नप्रीत कौर गिल को दी हुई थीं परन्तु वह भी 15 दिन की छुट्टी पर हैं, जिस कारण नगर निगम के सभी वित्तीय काम रुके हुए हैं। इसके अलावा कमर्शियल के रिहायशी नक्शे, विकास के काम, कर्मचारियों के इंक्रीमैंट और अन्य जरूरी काम रुक गए हैं। लोगों को उम्मीद थी कि शनिवार या रविवार को आई.ए.एस. व पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादलों की नई लिस्ट आएगी, जिसमें पटियाला नगर निगम में कमिश्नर की नियुक्ति हो जाएगी परन्तु ऐसा नहीं हो सका।

आऊटसोर्स, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के अलावा कई ब्रांचों के कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं मिला वेतन

दिसम्बर महीने के 10 दिन बीत चुके हैं परन्तु अभी तक नगर निगम के आधे कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार आऊट सोर्स और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों, ए-क्लास और बी-क्लास के ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। पूर्व कमिश्नर आदित्या उप्पल चौथा दर्जा कर्मचारियों और कुछ क्लैरीकल कर्मचारियों को वेतन रिलीज कर गए थे, परन्तु बाकी कर्मचारी अभी भी वेतन के इंतजार में हैं। नगर निगम कर्मचारियों को उम्मीद है कि सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर जश्नप्रीत कौर गिल ज्वाइन करके कर्मचारियों की वेतन के चैकों पर साइन करेंगे, परन्तु अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ज्वाइंट कमिश्नर ज्वाइन करेंगे या फिर अपनी छुट्टी बढ़ाएंगे।

पटियाला में नाजायज बिल्डिंगों पर कोई कार्रवाई नहीं

नगर निगम में कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर की पोस्ट खाली होने का लाभ धड़ल्ले के साथ उठाया जा रहा है। शहर में जगह-जगह पर नाजायज बिल्डिंगें बन रही हैं। सनौर रोड पर 3 दुकानें बन रही हैं जो कि बिल्डिंग बाएलाज की धज्जियां उड़ा कर बनाई जा रही हैं। नियमों अनुसार पार्किंग नहीं छोड़ी जा रही और जितना प्लाट है, उसे 100 प्रतिशत कवर कर लिया गया है। एरिया के इंस्पैक्टर आंखें बंद करके बैठे हैं या जान-बूझ कर आंखें बंद कर ली हैं। निगम में कोई उच्चाधिकारी न होने के कारण स्टाफ मनमर्जी कर रहा है, जिस करके शहर में धड़ल्ले के साथ नाजायज बिल्डिंगें बन रही हैं।

डी.सी. या गुरप्रीत थिंद को कमिश्नर का प्रभार देने के चर्चे

सूत्रों के अनुसार जब तक रैगुलर कमिश्नर की नियुक्ति नहीं होती, पटियाला के डिप्टी कमिश्नर या पटियाला डिवैल्पमैंट अथॉरिटी के चीफ एडमीनिस्ट्रेटर गुरप्रीत सिंह थिंद को नगर निगम के कमिश्नर का प्रभार देने के चर्चे हैं। गुरप्रीत सिंह थिंद का घर नगर निगम के बिलकुल साथ है और पटियाला के ज्यादातर विधायक उक्त अधिकारी को पसंद करते हैं, जिस कारके उनको निगम कमिश्नर का चार्ज मिलने की अनुमान जारी हैं। यह भी पता लगा है कि नगर निगम के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर जीवनजोत कौर को भी कमिश्नर का प्रभार दिया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala