पूर्व सरपंच धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 08:10 AM (IST)

राजपुरा (निर्दोष): धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत नामजद गांव नीलपुर के पूर्व सरपंच अनिल कुमार को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से अदालत की ओर से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव नीलपुर की सरपंच राज कौर ने करीब एक साल पूर्व दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पूर्व सरपंच अनिल कुमार ने उन्हें पुराना रिकार्ड नहीं सौंपा जबकि नियमों के अनुसार पुराने सरपंच को पिछला रिकार्ड सौंपना होता है।

इसे लेकर राज कौर ने सारे मामले को ब्लॉक विकास पंचायत अफसर और पंचायत सचिव को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया। इसके बाद राजपुरा पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। इतना ही नहीं अनिल कुमार की तरफ से अग्रिम जमानत की लगाई याचिका पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। पुलिस ने अनिल कुमार को गिरफ्तार करने के बाद राजपुरा की अदालत में पेश किया जहां अदालत ने अनिल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

Anjna