लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना, मची हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 02:36 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : पंजाब में नए बन रहे भारत माला प्रोजैक्ट पर भारी वाहनों से आ रहे मटेरियल कारण आसपास की सभी सड़कें टूटने से जहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी जिला परिषद श्री फतेहगढ़ साहिब के पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा ने कहा कि भारत माला प्रोजैक्ट के साथ लगती लिंक सड़कों की भार उठाने की सामर्थ्य चार से 5 तक टन तक की है। परंतु आज के समय दौरान इन सड़कों पर 40 से 70 टन तक प्रति व्हीकल के द्वारा मिट्टी, रेत, बजरी, सीमेंट आदि की ढोआ ढुलाई हो रही है जिस कारण ओवरलोड टिप्परों ने ग्रामीण सड़कें तोड़ दीं हैं।

 यह भी पढ़ें: Breaking: चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव, इस पार्टी ने मारी बाजी

उन्होंने कहा कि इसी कारण ग्रामीण सड़कों पर लोगों को आवाजाही के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों की लापरवाही कारण सरकार का वित्तीय नुक्सान हो रहा है उनकी जांच करवा कर बनती कानूनी कार्यवाही कर सरकार के हुए वित्तीय नुक्सान की भरभाई करवाई जाए। इस मौके एडवोकेट अमनदीप सिंह चीमा, अवतार सिंह, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह भगड़ाना, हरदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह, सुखदेव सिंह व गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila