लूटपाट व चोरी करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:30 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना कोतवाली की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राहुल कौशल के नेतृत्व में लूटपाट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 2 मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर राहुल कौशल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही घटनाओं के बाद एस.एस.पी. मनदीप सिंह, एस.पी. सिटी केसर सिंह व डी.एस.पी. योगेश कुमार की ओर से जारी निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए उक्त 4 लोगों को गिरफ्तार करके बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि पहले केस में गुरमीत सिंह उर्फ बची निवासी बगीची मंगलदास व सूरल निवासी नजदीक मास्टर तारा सिंह पार्क को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों से दो चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नीरज शर्मा व उसके दोस्त योगेश कुमार ने अपना मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। ए.एस.आई. हरशरनवीर सिंह द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि दूसरे केस में मोबाइल फोन छीनने के आरोप में हरप्रीत सिंह निवासी जट्टां वाला चौंतरा पटियाला व शुभम निवासी कटड़ा साहिब सिंह पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से कुल 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस मामले में गौतम कुमार पुत्र भुवनेश्वर कुमार निवासी जट्टां वाला चौंतरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह रात को 11.30 बजे सफाबादी गेट लक्कड़ मंडी के पास जा रहा था वहां उक्त व्यक्ति उससे उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। ए.एस.आई. अमृतवीर सिंह के नेतृत्व में उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे चोरी के 11 मोबाइल बरामद किए गए।
 

bharti