पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 11:02 AM (IST)

पटियाला (राजेश): जिला कांग्रेस कमेटी पटियाला देहाती के प्रधान व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, शहरी प्रधान प्रेम कृष्ण पुरी के नेतृत्व में डी.सी. दफ्तर सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पिट-स्यापा किया गया। इसमें पूरी पटियाला जिला की कांग्रेस की लीडरशिप ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी की। पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस में गुस्सा दिखाई दिया।

इस मौके विधायक कम्बोज, विधायक और कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, हलका घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर और विधायक राजिन्दर काका ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के अंतर्गत मोदी सरकार की तरफ से पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि करके लोगों की अंधी लूट की जा रही है, जिसके साथ आम आदमी और उसका बजट गड़बड़ा गया है। इस कारण लोगों में हाहाकार मच गई है परन्तु मोदी सरकार और तेल कम्पनियों को लाखों-करोड़ों रुपए का फायदा रोजाना के तौर पर हो रहा है। तेल के रेट बढ़ते तो 3 या 4 रुपए हैं परन्तु घटाने के नाम पर सिर्फ 1 पैसा घटा कर लोगों के साथ मजाक किया जाता है। विधायक कम्बोज ने कहा कि दिनों-दिन बढ़ रही पैट्रोल और डीजल की कीमतें चिंता का विषय हैं।

Anjna