पी.ओ. स्टाफ ने किया 3 भगौड़ों को गिरफ्तार, एक ट्रेस
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:23 AM (IST)

पटियाला : पी.ओ. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंचार्ज दलजीत सिंह खन्ना का नेतृत्व में 3 भगौड़े को गिरफ्तार किया है, जब कि एक भगौड़े को ट्रेस किया गया है। इस संबंधित जानकारी देते ए.एस.आई. दलजीत सिंह खन्ना ने बताया कि पहले केस में मनदीप सिंह उर्फ मनी पुत्र दर्शन सिंह निवासी बड़ा अराईया माजरा पटियाला को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट के आरोप में केस दर्ज है। इस केस में माननीय अदालत ने मनदीप सिंह को 31 जनवरी को पी.ओ. करार दिया था।
दूसरे केस में ऋतिक पुत्र गोपाल दास निवासी नजदीक पीर बाबा दरगाहा और पार्क जगदीश कालोनी पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट के आरोप में केस दर्ज है और इस मामले में माननीय अदालत ने ऋतिक को 31 जनवरी को पी.ओ. करार दिया था। तीसरे केस में राजू उर्फ करन निवासी ढेहा बस्ती सनौरी अड्डा पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना कोतवापी में केस दर्ज है। इस मामले में माननीय अदालत ने राजू को 7 जनवरी को पी.ओ. करार दिया था।
चौथे केस में पी.ओ. स्टाफ की पुलिस ने सुरिन्द्र सिंह उर्फ इंद्र निवासी बड़ा अराई माजरा पटियाला को ट्रेस कर लिया है। सुरिन्द्र सिंह को माननीय अदालत ने थाना कोतवाली में दर्ज केस में गत 31 जनवरी को पी.ओ. करार दिया था। सुरिन्द्र सिंह इस समय थाना अनाज मंडी में दर्ज इरादा कत्ल केस में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद है।
उक्त भगौड़े को गिरफ्तार करने और ट्रेस करने में ए.एस.आई. जसपाल सिंह, ए.एस.आई. अमरजीत सिंह, ए.एस.आई. बलदेव सिंह, ए.एस.आई. सुरजीत सिंह और ए.एस.आई. बलविन्द्र सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच
