विभिन्न बैंकों से एक ही जमीन पर 1 करोड़ 3 लाख का कर्ज लेने के मामले में पुत्र गिरफ्तार, पिता फरार

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 04:02 PM (IST)

 फतेहगढ़ साहिब(जज्जी): सरहिंद पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर जाली फर्दें तैयार करवा विभिन्न बैंकों से कर्ज लेकर धोखाधड़ी के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।  इस संबंधी थाना सरङ्क्षहद के एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पटियाला जोकि अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरङ्क्षहद है के मैनेजर मनीश कुमार ने पुलिस प्रमुख को शिकायत की थी कि जितेंद्र सिंह निवासी गांव मीरपुर ने अपने पिता की 19 कनाल 9 मरले जमीन बैंक के पास गिरवी रख कर 20 लाख का कर्ज लिया था जिसको उसने वापिस नहीं किया। जांच में पता चला कि जो जमीन बैंक के पास गिरवी रखी है उस पर पहले ही दूसरे बैंकों का लोन था जिसकी जांच पुलिस के आर्थिक विंग द्वारा की गई और मामला ठगी का पाया गया। 

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति हलके के एक पटवारी जिसकी मौत हो चुकी है की मिलीभगत से बैंक में जमीन गिरवी रखकर लोन लेकर उस पर एंट्री नहीं करवाता था जिसके बाद वह फिर से उसी जमीन की फर्द लेकर दूसरे बैंकों से लोन ले लेता था। एस.एच.ओ. ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने एक ही जमीन पर 4 अक्तूबर 2010 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरङ्क्षहद से 4 लाख, 13 मई 2012 को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बस्सी पठाना से 12 लाख, 13 जुलाई 2012 को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से 20 लाख, 11 सितम्बर 2012 को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की ब्रांच बरास से 22 लाख, 17 अक्तूबर 2012 को इलाहाबाद बैंक की मोहाली शाखा से 25 लाख और 10 सितम्बर 2013 को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला राजपुरा से 20 लाख रुपए का लोन लिया था जिसकी कुल कीमत 1.03 करोड़ बनती है।इसमें से उसने कुछ अदायगी कर दी थी और मौजूदा समय में उसने कथित तौर पर 91 लाख रुपए की ठगी की है। जितेंद्र सिंह और उसके पिता तरन सिंह के खिलाफ थाना सरहिंद में आई.पी.सी की धारा 420, 406, 465, 467, 468, 472, 120बी के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। उसको माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

swetha