250 किलो भुक्की डोडों समेत 3 युवक काबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:17 PM (IST)

समाना(शशिपाल): नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ ने डी.एस.पी. कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में समाना सिटी में शुक्रवार सुबह नाकाबंदी के दौरान बंगलौर से लाए जा रहे केलों से भरे ट्रक में छुपा कर 13 थैलों में लाई जा रही 250 किलो भुक्की डोडे समेत ट्रक सवार 3 युवकों को काबू कर लिया। 

इस संबंधी चंडीगढ़ से पहुंची नार्कोटिक्स ब्यूरो पंजाब के डी.एस.पी. कुलदीप शर्मा ने बताया कि ब्यूरो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलूर से पंचकूला के लिए ट्रक में केलों के साथ तस्करों ने मध्य प्रदेश से माल के ऊपर भुक्की-डोडों के 13 थैले भवानीगढ़ लाने के लिए छुपा कर ट्रक में लाद लिए थे। सूचना प्राप्त होने के बाद उन्होंने इंस्पै. संजय कुमार आचार्य एवं पुलिस की टीम के साथ समाना पहुंचे व ए.एस.आई. सिंदर सिंह की टीम को साथ लेकर बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक में नाकाबंदी कर केलों के भरे ट्रक को काबू कर लिया व अनाज मंडी समाना ले जाकर तलाशी दौरान उसमें 13 थैलों में रखे 250 किलो भुक्की डोडे बरामद किए व उसमें सवार सर्बजीत सिंह पुत्र लाभू एवं संदीप सिंह पुत्र नैब सिंह दोनों निवासी भवानीगढ़ तथा अमनदीप सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह (भटिंडा) को हिरासत में लेकर नार्कोटिक्स सैल की टीम अपने साथ चंडीगढ़ ले गई।

swetha