जसप्रीत हत्याकांड मामले में 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 09:35 AM (IST)

बस्सी पठाना/फतेहगढ़ साहिब(राजकमल/ बख्शी) : बस्सी पठाना पुलिस ने 1 वर्ष 10 महीने पहले हुई जसप्रीत सिंह की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को नामजद कर 6 कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों में जसविन्द्र सिंह निवासी गांव भंगुआ, चनप्रीत सिंह, अरविन्द्र सिंह निवासी बजहेड़ी जिला मोहाली, तेजिन्द्र सिंह निवासी उप्पलहेड़ी जिला पटियाला, हर्षदीपसिंह व देवेन्द्र सिंह निवासी गांव चलहेड़ी जिला पटियाला शामिल हैं।

यह है मामला
इस संबंधी जिला पुलिस प्रमुख एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने बताया कि बस्सी पठाना थाना के अधीन आते गांव कलौड़ का निवासी जसप्रीत सिंह अपने साथी जगरूप सिंह व भूरा सिंह के साथ 22 अक्तूबर, 2017 को मोटरसाइकिल पर जा रहा था। गांव घमंडगढ़ के नजदीक तीनों को कुछ मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों ने घेरकर लोहे की रॉड व लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिसमें तीनों घायल हो गए। जसप्रीत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. रैफर किया गया था, जहां 2-11-2017 को उसकी मौत हो गई थी। जसप्रीत की मौत के बाद बस्सी पठाना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच भी की थी पर आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई थी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच एस.पी. डी. हरपाल सिंह को सौंप दी।

आरोपियों से 3 मोटरसाइकिल बरामद
एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त आरोपियों के पास से वारदात में शामिल 3 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं तथा हत्या में प्रयोग होने वाले हथियारों को लेकर पूछताछ की जा रही है। 3 अन्य आरोपियों में शामिल गुरविन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह व गुरसेवक सिंह सभी जिला पटियाला के हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

swetha