पत्नी को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए बना स्नैचर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:09 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): थाना त्रिपड़ी के अधीन पड़ते इलाके आनंद नगर-बी में 3 दिन पहले महिला के सिर में डंडा मार कर पर्स छीनने की कोशिश करने वाले दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को थाना त्रिपड़ी की पुलिस और सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने ज्वाइंट आप्रेशन में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. सिटी-2 सौरव जिंदल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति थाना सदर पटियाला के अधीन पड़ते गांव बहल के जगदीप सिंह उर्फ पाली और मनजीत सिंह उर्फ सोनी हैं। दोनों को सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला के इंचार्ज इंस. शमिंदर सिंह, एस.एच.ओ. त्रिपड़ी हरजिंदर सिंह ढिल्लों और ए.एस.आई. गुरङ्क्षबदर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने मोड़ गांव झिल्ल से जाली नंबर वाले मोटरसाइकिल व डंडे समेत गिरफ्तार किया है।
डी.एस.पी. सौरव जिंदल ने बताया कि दोनो की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि मनजीत सिंह उर्फ सोनी ने जगदीप सिंह उर्फ पाली को कहा कि उसकी पत्नी का फोन खराब है और उसे फोन गिफ्ट करना है। दोनों ने फोन या फिर पर्स छीनने की योजना बनाई और जगदीप सिंह के मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर मोबाइल छीनने की नीयत के साथ पटियाला आ गए। यहां आनंद नगर में दोनों ने लखवीर कौर को रास्ते में रोक कर रणजीत नगर का रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। परन्तु पत्नी को खुश करने के चक्कर में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। डी.एस.पी. जिंदल ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएगा।
लखवीर कौर को दिलेरी के लिए किया जाएगा सम्मानित
डी.एस.पी. सौरव जिंदल ने बताया कि लखवीर कौर को दिलेरी हेतु सम्मानित करने के लिए अफसरों को लिख कर भेजा गया है। जिस तरह लखवीर कौर ने बहादुरी के साथ मुकाबला किया उसके लिए उन्हें सम्मानित करना बनता है।