वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:43 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंस्पैक्टर दलबीर सिंह ग्रेवाल की अगुवाई में वाहन चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य चनप्रीत सिंह चन्नी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक इनोवा व वाहन चोरी करने वाले औजार (ड्रिल समेत चार्जर, कटर, पलास और पेचकस) बरामद किए हैं। इस संबंधी एस.एस.पी. डा. एस. भूपति ने बताया कि पिछले कुछ समय से गाडियां चोरी होने की कई घटनाएं सामने आ रही थीं। इसे लेकर एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरविंदर सिंह विर्क व एस.पी.डी. सुखमिंदर सिंह चौहान की अगुवाई वाली टीम का गठन किया गया था।

 

इस टीम ने यह सफलता प्राप्त की। एस.एस.पी. ने केस की जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में हवलदार अमरीक सिंह ने छोटी नदी पर नाकाबंदी करके बलजीत सिंह उर्फ मोटा वासी खेड़ी गिल्ला थाना भवानीगढ़ को गिरफ्तार कर उससे शराब की 24 बोतलें बरामद की थीं। इस मामले में बलजीत सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। जब इस मामले की पूछताछ शुरू की गई तो बलजीत सिंह के किराए के मकान में से 100 ग्राम अफीम बरामद हुई तो इस मामले में एन.डी.पी.एस. एक्ट में वृद्धि कर दी। जांच दौरान बलजीत सिंह ने बताया कि उसने एक इनोवा अपने साथी मोनू वासी दिल्ली से मिलकर गुरतेज सिंह वित्त और विकास अफसर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली के फेज-11 में स्थित घर के बाहर से चोरी की थी। पुलिस ने चन्नी की निशानदेही पर गाड़ी बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
 

Punjab Kesari