पुलिस ने चोरी की वारदात की सुलझाई गुत्थी, नौकर से बरामद किए 15,82,000 रुपए व सोने के गहने

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 02:42 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़: लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ की पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के चेयरमैन के घर में काम करते कथित आरोपी नौकर वरिन्दर बहादुर द्वारा अपने साथियों सहित पारिवारिक सदस्यों को नशीली चीज खिला कर नकदी और सोने के गहने चोरी करने की वारदात को सुलझा लेने का दावा किया है।

सब डिविजन अमलोह के डी.एस.पी. जंगजीत सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. डा. ग्रेवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार कथित आरोपियों को काबू करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं गई। फिर कंट्रोल रूम के द्वारा नेपाल बार्डर व दूसरों राज्यों में इस की सूचना दी गई और एक टीम बना कर नेपाल बॉर्डर के लिए रवाना की गई। जो नेपाल पुलिस व थाना गोबिंदगढ़ की पुलिस पार्टी द्वारा एक सांझे ऑप्रेशन के अंतर्गत 48 घंटों के अंदर-अंदर उक्त कथित आरोपियों को बनवासें बॉर्डर पर काबू करके इनके पास से 15,82,000 रुपए और सोने के गहने बरामद कराए गए हैं।

उक्त कथित आरोपी नेपाल पुलिस को दूसरे मामलों में पी.ओ. थे। इस पर नेपाल पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। जो नेपाल की पुलिस के साथ तालमेल करके मुकदमा उक्त में कथित आरोपियों को पूछताछ के लिए लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila