जुर्माने करने में बिजली निगम के अमृतसर जोन की टीम नंबर वन

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:58 PM (IST)

पटियाला(परमीत/ राजेश): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा बिजली चोरी को रोकने के उद्देश्य से पंजाब स्टेट पावर निगम को दी हिदायतों के सार्थक नतीजे सामने आए हैं। बिजली निगम की जोन स्तर पर छापामारी टीमें बनाई गईं, उनमें अमृतसर की टीम जुर्माने करने में नंबर-वन रही है। बिजली निगम के चेयरमैन ने इसलिए अमृतसर जोन की टीम की प्रशंसा की। इस संबंधी पंजाब स्टेट पावर निगम के सी.एम.डी. इंजी. बलदेव सिंह सरां ने बताया कि जुलाई के 2 सप्ताह में बिजली निगम के वितरण सर्कल की टीमों द्वारा बड़े स्तर पर छापे मारे गए। 

उन्होंने कहा कि राज्य भर से बिजली चोरी करने वाले 2643 उपभोक्ताओं से 521.13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 39,953 उपभोक्ताओं के यहां छापे मारे गए। उन्होंने छापामारी करने वाले 5 जोनों की टीमों की प्रशंसा की। अमृतसर जोन की टीमों ने बहुत अच्छा काम किया है। इस टीम ने 19,290 उपभोक्ताओं की चैकिंग की और 1026 उपभोक्ताओं को 161.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। 

बठिंडा जोन के 1514 उपभोक्ताओं की जांच की और 590 उपभोक्ताओं को 131.54 लाख जुर्माना लगाया। पटियाला जोन में 442 उपभोक्ताओं को 76.84 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। औद्योगिक शहर लुधियाना और खन्ना सर्कल के 4264 उपभोक्ताओं की जांच करके 160 उपभोक्ताओं को 37.94 लाख जुर्माना किया गया। जालंधर जोन की टीमों ने 7125 उपभोक्ताओं की जांच की और 165 उपभोक्ताओं को 83.86 लाख रुपए जुर्माना लगाया। 

उन्होंने खुलासा किया कि बिजली निगम के अधिकारियों और स्टाफ को वजीदके, जीरा और फाजिल्का में जांच करने से रोका गया। वजीदके में बिजली चोरी रोकने वाले स्टाफ के काम में विघ्न डालने वाले लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज. करवाई गई।  माननीय मुख्यमंत्री पंजाब ने मुख्य सचिव और डी.जी.पी. पंजाब को बिजली निगम के स्टाफ को उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए हैं है।उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी अप्रत्यक्ष तौर पर टैरिफ में वृद्धि करती है जो ईमानदार उपभोक्ताओं पर बोझ डालेगी। उन्होंने अपने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि राज्य में बिजली चोरी रोकने की मुहिम में साथ दें। 

swetha